स्कूल में हिन्दू बच्चों से पढ़वाया गया नमाज़, मचा बवाल, जोरदार प्रदर्शन
फरीदाबाद : दिल्ली से सटे औद्योगिक शहर फरीदाबाद के एक स्कूल में हिन्दू बच्चों से नमाज़ पढवाये जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी में हिंदू बच्चों से नमाज पढ़वाने के खिलाफ धर्म रक्षा मंच के नेतृत्व में लघु सचिवालय के सामने हुए विरोध प्रदर्शन में कई हिंदू संगठनों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन के बाद धर्म रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त मनीराम शर्मा को सौंपा। वहीं, पीड़ित बच्चों में सेक एक बच्चे की मां का कहना है कि अगर प्रशासन से न्याय नहीं मिला, तो वह जल्द ही भूख हड़ताल पर बैठेंगी।
धर्म रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष टेकचंद सैनी ने कहा कि मेवात आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से चंद मौकापरस्त लोगों ने यहां की आबोहवा दूषित कर दी है। ऐसे लोगों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सभी वक्ताओं ने स्कूल में हिंदू बच्चों से नमाज पढ़ाने की की निंदा करते हुए आरोपी अध्यापकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की।