Breaking NewsCrimeDelhi & NCRState

गाज़ियाबाद : रेलवे ट्रैक पर मिला IAS अधिकारी का शव, मचा हड़कंप

गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद में रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर डीएम के शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि गाजियाबाद रेल पुलिस ने IAS मुकेश पांडेय की लाश बरामद की हैं, जो 2012 बैच के अफसर थे। मुकेश पांडेय बिहार के बक्सर जिले के नव-नियुक्त डीएम थे। मुकेश पांडेय ने बीते 4 अगस्त को ही बक्सर जिले के डीएम का पदभार ग्रहण किया था। जिलाधिकारी के रूप में यह उनकी पहली नियुक्ति थी। इससे पहले वह कटिहार में DDC के पद पर तैनात थे।

पुलिस के मुताबिक मुकेश पांडे बिहार कैडर के 2012 बैच के आईएएस थे। एक अगस्त को ही उन्होंने बतौर डीएम बक्सर जिले का चार्ज संभाला था। पुलिस के मुताबिक वह दिल्ली आए थे। बृहस्पतिवार की शाम को उनके ससुर ने दिल्ली के सरोजिनी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खबर ये भी है कि मुकेश से उनकी पत्नी और परिवार वाले खुश नहीं थे और इससे मुकेश तनाव में थे। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इसी तनाव के चलते मुकेश ने अपनी जान दे दी। बहरहाल अभी तक किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

डीएम ने मरने से पहले अपनी मौत की वजह एक वाट्सएप मैसेज के जरिए बताई। उन्होंने मैसेज में उन सब बातों का जिक्र किया जिसकी वजह से उन्हें ये दुनिया छोड़कर जानी पड़ी। दरअसल, अपनी मौत से पहले वाट्सएप करने वाले डीएम ने लिखा कि

‘मैं जीवन से निराश हूं और मानवता से विश्वास उठ गया है। मेरा सुसाइड नोट दिल्ली के होटल लीला पैलेस में नाईक के बैग में रूम नंबर 742 में रखा है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं आप सबसे प्यार करता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें।’

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close