Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की का प्रेमी गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
नोएडा : सेक्टर-62 की नामी आईटी कंपनी में काम करने वाली पटना की रहने वाली एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने अपनी सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया था कि उसका प्रेमी उसे छोड़ परिवार वालों की मर्ज़ी से किसी दूसरी लड़की के साथ शादी रचाने जा रहा है, जिससे आहत होकर वो आत्महत्या करने जा रही है। पुलिस ने लड़की के प्रेमी अंकुश गंदोत्रा को लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर-58 प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के परिजन बृहस्पतिवार को पटना से नोएडा आ गए थे। उन्होंने शाम को नोएडा सेक्टर-94 में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजन की शिकायत पर अंकुश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे शाम को सेक्टर-62 में कंपनी के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अभी उसकी कहीं शादी तय नहीं हुई है।
नोएडा : मोहब्बत में मिली रुसवाई तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने उठाया ये खौफनाक कदम