नोएडा : गले से सोने की चैन झपट कर बदमाश हुए फरार
नोएडा : नोएडा पुलिस द्वारा लागातर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे हैं और अपराधियों की धड़-पकड़ की जा रही है, बावजूद इसके अपराधियों के इरादे बुलंद नज़र आ रहे हैं और वो बेख़ौफ़ होकर एक के बाद एक आपराधिक वारदातूं को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला नोएडा के सेक्टर-41 का है, जहाँ अपराधियों ने एक शख्स के गले से चैन झपट ली और फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।
बता दें कि सेक्टर 41 में दीपेश अग्रवाल परिवार के साथ रहते हैं। वह पेशे से बिजनेसमैन हैं। वह बीती 16 जुलाई की रात सेक्टर 41 की मार्केट खरीदारी करने गए थे। खरीदारी करने के बाद वह दोनों हाथ सामान लिए कार की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।