Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : युवती को अपने साथ भगा ले गया युवक, अपहरण का मुकदमा दर्ज
नोएडा : छिजारसी कॉलोनी से एक युवती को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने युवक के खिलाफ कोतवाली फेज 3 में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से नंदीग्राम पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ छिजारसी कालोनी में रहते हैं। वह सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीडि़त की 19 वर्षीय बेटी भी कंपनी में उन्ही के साथ काम करती थी। पीडि़त पिता का आरोप है कि छिजारसी में उनके पड़ोस में संदीप भी रहता था। बीती 17 जुलाई को संदीप उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। काफी खोजबीन करने पर भी बेटी और आरोपी युवक का कुछ पता नहीं चल सका। पीडि़त पिता की शिकायत पर कोतवाली फेज 3 पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम युवती और युवक की तलाश में जुटी है।