Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : दबंगों ने की दलित परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज़
नोएडा : नोएडा के झुप्पा गांव के रहने वाले दलित परिवार ने दबंगों पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दलित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने ट्रैक्टर से घर की दीवार गिरायी, पशुओं को खोलकर भगाया,खेतों में खड़ी फसल को नष्ट किया जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया व मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो महिलाओं सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
झुप्पा निवासी संतलाल ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है कि बुधवार शाम को वह, पत्नी, मां, बेटी व भाई के साथ घर में था। इस दौरान गांव के गोक्लेश, विरेंद्र, मोती, सुरेश, श्यामी, मनोज, कर्मवती, उदयवीर, राहुल, धर्मवीर लाठी-डंडे व ट्रैक्टर लेकर उसके घर पहुंच गए। आरोपियों ने गाली गलौच व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित की शिकायत पर गांव की ही दो महिलाओं सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनो पक्षों में काफी समय से जमीन का विवाद बताया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच की जाएगी।