Uncategorized
योगी सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफ़ा, जानकर खिल उठेंगे हर छात्र के चेहरे

लखनऊ : एक के बाद एक कई बड़े फैसले लेकर अपनी अलग छवि बनाने वाले सीएम योगी ने इस बार छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने अपने इस बड़े फैसले से इस बात को सिद्ध कर दिया है कि उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कृतसंकल्पित है। योगी सरकार ने छात्रों के हित में जो बड़ा फैसला लिया है, उसे जानकर हर एक के चेहरे खिल उठेंगे।
दरअसल योगी सरकार ने फैसला किया है कि सरकार छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी छात्रों को वजीफा देगी। इसके लिए नियमावली में संशोधन करने का फैसला किया गया है। इस बाबत समाज कल्याण निदेशालय ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। सीएम के दस्तखत के बाद ही संशोधन को फाइनल मंजूरी मिलेगी।
बता दें कि बजट की कमी के चलते लगभग 17 लाख विद्यार्थियों को पात्र होने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा सका। यह स्थिति समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ की जानकारी में आई तो उन्होंने कहा कि नियमावली इस तरह से तैयार की जाए कि प्रत्येक छात्र के खाते में कुछ न कुछ राशि भेजी जा सके।