Uncategorized
नायडू के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के बाद मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

नई दिल्ली : वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार देख रहे वैंकया नायडू को बीजेपी ने उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद नायडू ने मोदी सरकार के मंत्रिमण्डल से इस्तीफ़ा दे दिया है। नायडू के इस्तीफ़ा देने के बाद मोदी मंत्रिमण्डल में फेरबदल किया गया है। आईये जानते हैं कि मोदी सरकार में अब किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नायडू के इस्तीफे के बाद इस्तीफे के बाद खाली हुआ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय तथा गरीबी उन्मूलन मंत्रालय का पद क्रमशः स्मृति ईरानी तथा नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है। स्मृति वर्तमान में केंद्रीय कपड़ा मंत्री हैं, वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के पास ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय की जिम्मेदारी है।
नई जिम्मेदारियों के बाद स्मृति के पास कपड़ा मंत्रालय के साथ-साथ सूचना व प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी रहेगी। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर अब शहरी विकास मंत्रालय तथा गरीबी उन्मूलन मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।