Uncategorized
गाज़ियाबाद : डायल-100 ने मांगी साइड, दबंगों ने होमगार्ड और कांस्टेबल की कर दी पिटाई

गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद में बदमाशों और खुद को दबंग समझने वाले असामाजिक तत्वों के जेहन से पुलिस प्रशासन का खौफ किस तरह से गायब है, इसकी बानगी उस समय देखने को मिली, जब दबंगों ने होमगार्ड और कांस्टेबल की सरेराह पिटाई कर दी। दबंगों ने कांस्टेबल और होमगार्ड की सिर्फ इस बात को लेकर पिटाई कर दी, कि उन्होंने डायल-100 के लिए साइड मांगी थी। अब जब पुलिसकर्मियों का ये हाल है तो यहाँ जनता कितनी महफूज़ होगी ? इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना की सपनावत चौकी एरिया मे तैनात डायल 100 नंबर 2997 पीआरबी झगड़े की सूचना पर गांव सिरोधन में बुंदा पुत्र बिल्लू के घर की ओर जा रही थी। यहां रास्ते में खड़ी बाइक व युवकों को देख चालक ने हार्न बजाया। कई बार हार्न बजाने के बाद भी जब रास्ते में खडे़ युवकों ने बाइक नहीं हटाई तो होमगार्ड सुंदर सिंह ने उतर कर रास्ता छोड़ने को कहते हुए युवकों से अभ्रदता कर दी।
इससे गुस्साए वहां खड़े दबंगों ने होमगार्ड सुंदर सिंह की पिटाई कर दी। होमगार्ड को पिटता देख कांस्टेबल दीपक कुमार ने विरोध किया तो युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दोनों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना ड्राईवर मुकेश ने चौकी प्रभारी बलराम सिंह सेंगर को दी । सूचना के बाद पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी बलराम सिंह वहां पहुंचे। पुलिस को देख दबंग वहां से फरार हो गए।
इसके बाद पुलिस बंधक बनाए गए होमगार्ड व कांस्टेबल दीपक को खोजने में जुट गई। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए डेयरी पहुंची और घायल होमगार्ड व कांस्टेबल को जिला अस्पताल ले गई। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है।