Uncategorized
शर्मनाक : महिला के चरित्र पर था शक, पति ने पीट-पीट कर ले ली जान

फरीदाबाद : फरीदाबाद से एक बेहद हीं हैरान कर देने वाला सामने आया है। पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाले इस मामले में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पति ने सिर्फ इसलिए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है। पीड़ित महिला दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती थी, जहाँ उसकी मौत हो गई। आरोपी पति की हैवानियत सुन आपका खून खौल उठेगा।
मामले में पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई की रात को धीरज नशे में था। उसका उस रात अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ। हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पहले तो उसने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा, जिससे शरीर पर जख्म के निशान बन गए। इतना हीं नहीं, इस बीच उसने सिर तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाली नस को कुछ देर दबाकर रखा, जिससे वह बेहोश हो गई। शोर-शराबा सुनकर वहां पड़ोसी पहुंच गए। वे लोग उसे बीके अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। नीलम का ब्रेन डेड हो गया था। शनिवार रात को उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीँ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।