दिल्ली-एनसीआर में बारिश से खुशगवार हुआ मौसम, लोगों को गर्मी से मिली राहत
नई दिल्ली : चिलचिलाती धुप और गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज इंद्र देवता ने राहत पहुंचाई। दिल्ली-एनसीआर में आज झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को आज गर्मी से बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में अभी भयंकर गर्मी पद रही है, जिससे लोग खासे परेशान हैं और लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि दिल्ली में सोमवार से बारिश शुरू होगी और कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीँ एक बार फिर बारिश होते ही सड़कों पर लंबा जाम लग गया और लोगों को खासी परेशानी हुई। वर्षा होने के साथ ही पारा 5 डिग्री नीचे गिर गया। पिछले तीन चार दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बहुत परेशान किया था। मौसम अधिकारी ने बताया कि इस हफ्ते दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहावना रहेगा। हालांकि दिल्ली में मॉनसून ने 2 जुलाई को दस्तक दिया लेकिन बारिश बहुत कम मात्रा में हुई।