सत्ता से हुए आउट तो अब बढ़ी लालू की मुश्किलें, ED ने दर्ज़ किया मुक़दमा
नई दिल्ली : महागठबंधन में फूट के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद एक बार फिर बीजेपी की मदद से वो मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो चुके हैं, लेकिन इस घमासान में लालू प्रसाद यादव सत्ता से बाहर हो गए। लालू यादव प्रत्यक्ष रुप से नीतीश सरकार में शामिल तो नहीं थे लेकिन उनके बेटे नीतीश सरकार में शामिल थे और उनकी पार्टी सरकार में बराबर की भागीदार थी, लिहाजा वह भी सत्ता में शामिल थे। वहीँ अब सत्ता से बाहर होते हैं उनकी रसुख भी खत्म हो गई है। महागठबंधन में फूट के बाद सत्ता से बाहर हुए लालू प्रसाद यादव के लिए मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। सत्ता से बाहर होने के बाद लालू यादव के खिलाफ ईडी ने मुकदमा दर्ज किया है। ईडी ने लालू यादव के खिलाफ मुकदमा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दर्ज किया है। ईडी ने रेलवे में होटल टेंडर मामले में यह केस दर्ज किया है।
मालूम हो कि लालू यादव पर रेलवे में होटल टेंडर मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच चल रही है। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती के खिलाफ भी बेनामी संपत्ति मामले में जांच चल रही हैं। मीसा पर करीब 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले में जांच चल रही है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती के साथ ही उनके दामाद शैलेश कुमार और मंत्री बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भी जांच चल रही है।