‘समय से पहले लोकसभा चुनाव करवाना चाहती है बीजेपी’
लखनऊ : सदन में न बोले देने जाने के मामले को लेकर राज्यसभा पद से इस्तीफे का एलान करने वाली बसपा सुप्रेमों मायावती ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रेमों ने बीजेपी पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने बयान में कहा है कि BJP विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव भी कराना चाहती है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी समय से पहले ही लोकसभा चुनाव कराना चाहती है है।
बीजेपी पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी को जन हिताय का पाठ पढ़ना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी ने कथनी-करनी में अंतर का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मायावती ने बच्चों की मौत पर पीएम और शाह के बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से अबतक 90 बच्चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शाह और पीएम मोदी का इसे प्राकृतिक आपदा बताना दुखद है। मायावती ने ये भी कहा कि BJP की नीतियों से देश की दिशा-दशा बिगड़ रही है।