Breaking NewsEntertainment
‘टॉयलेट’ ने बॉक्स ऑफिस पर कर डाली इतनी कमाई कि फिसड्डी साबित हुए सलमान और शाहरुख़
नई दिल्ली : लगातार एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के झटकों से बुरी तरह हिल चुकी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को टॉयलेट के रूप में एक नई संजीवनी मिल गई है। जी हां, बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से शाहरुख, सलमान सहित अन्य कलाकारों की फिल्में औंधे मुंह गिरी उसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस को इनसे उबारने का काम किया है। पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित फ़िल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और फ़िल्म जल्द हीं 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
वीकेंड में फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। सोमवार को भी कमाई में बढ़ोत्तरी हुई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार टॉयलेट एक प्रेम कथा ने सोमवार को 12 करोड़ रुपए कमाए हैं। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 63.45 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म की कमाई में लगातार हो रहे इजाफे की वजह इसे दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया है। जहां बहुत से क्रिटिक्स ने इसे कुछ खास नहीं बताया वहीं लोगों ने इसे काफी सराहा है। खिलाड़ी कुमार के फैंस को फिल्म का सब्जेक्ट काफी पसंद आया जिसकी वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर जादू चला रही है।