उप-राष्ट्रपति चुनाव : बीजेपी ने वैंकया नायडू को बनाया उम्मीदवार, आज दाखिल करेंगे नामांकन
नई दिल्ली : राष्ट्रपति के लिए आज चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने की बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वैंकया नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर तमाम नेताओं ने अपनी सहमति जताई और सहमति के बाद सर्वसम्मति से वैंकया नायडू को NDA की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। आपको बता दें कि विपक्ष की तरफ से पहले हीं महात्मा गाँधी के पोते गोपाल कृष्ण गाँधी को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
उप-राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद वैंकया नायडू आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। शाह ने बताया कि बीजेपी और तमाम सहयोगी पार्टियों से विचार-विमर्श करने के बाद नायडू को प्रत्याशी बनाया गया है। नामांकन दाखिल करने से पहले वैंकया नायडू ने अपने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इससे पहले उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के बारे में पूछे जाने पर वेंकैया नायडू ने कहा था कि मझे कुछ भी बनने की महत्वाकांक्षा नहीं है। उम्मीदवार पर फैसला पार्टी ही करेगी। उन्होंने कहा था कि अभी सब कुछ अटकलें हैं। जो भी संसदीय फैसला लेगी वही अंतिम है।