Uncategorized
नोएडा : अवैध शराब का कारोबार करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

नोएडा : जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एचसीपी राजपाल, थाना ईकोटैक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में इन्द्रपाल पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम कठेडा थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर,गौरव पुत्र सत्यवीर व मोहित पुत्र विजेन्द का नाम शमिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से हरियाणा मार्का 148 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद किये गए हैं। अभियुक्तों से हुई बरामदगी के संबंध में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।