Breaking NewsCrimeGovernmentLatestNewsNoidaSocial MediaStateUttar Pradeshउत्तर प्रदेश

आजम की बीवी को सताने लगा है  एनकाउंटर का खौफ जताया  साशन प्रसाशन का राजनेतिक खेल 

उत्तर प्रदेश

रामपुर :-

आजम की बीवी को सताने लगा है  एनकाउंटर का खौफ जताया  साशन प्रसाशन का राजनेतिक खेल 

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता और मौजूदा समय में रामपुर जिले के सांसद आजम खान को साशन ने  आधिकारिक तौर पर भूमाफिया घोषित कर दिया गया है गौरतलब है कि बीते 10 दिनों में आजम खान की मुश्किलें बेइंतहा बढ़ी है उन  पर जबरन जमीन अधिग्रहण को लेकर एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमा पंजीकृत हो चुके हैं , इसके साथ ही मामले में राजस्व विभाग के साथ-साथ रामपुर  पुलिस भी सक्रियता से काम कर रही है . गौरतलब है कि रामपुर पुलिस की कमान इन दिनों उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड अधिकारी  डॉक्टर अजय पाल शर्मा के हाथों में है जो अपनी तेज़ तर्रार उम्दा कार्यवाही के लिए जाते है , जिसके कारण कई बार उन्हें आलोचनाओ और आरोपों से भी आमना सामना  करना पड़ता है , बहराल डॉ अजयपाल की इस छवि के चलते  भूमाफिया आजम खान के परिवार को आईपीएस डॉ अजय पाल शर्मा का खौफ सताने लगा है .  आजम खान की बीवी का सीन फातिमा जो कि राज्यसभा सांसद भी हैं उन्होंने एसपी अजय पाल शर्मा के द्वारा उनके परिवार का एनकाउंटर किए जाने की बात का खौफ  जताया है

पुलिस की मुस्तैद कार्यवाही के चलते गिरफ्तारियो  के लिए दी जा रही है जोरदार दबिशें चपे चपे पर 

रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों से जबरन जमीन कब्जाने जाने वाले भूमाफिया आजम खान की मुश्किलें इस कदर बढ़ चुकी है कि उनकी पार्टी समेत उनके परिवार के मामले का राजनीतिकरण शुरू कर दिया गया है , वही  आजम खान की बीवी तहसील फातिमा ने मीडिया के माध्यम से  अपने बयान सहित अपील भी कर  डाली  कि , उनका परिवार खौफज़दा है और उनको डर है कि कभी भी उनका एनकाउंटर किया जा सकता है  मोहतरमा का यह भी दावा है की  एक झूठे मामले में उनके परिवार और समर्थकों को  फंसा कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उन लोगों को परेशान किया जा रहा है वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि रामपुर के लोगों ने आजम खान को  संसद तक पहुंचाया है आजम खान के परिवार पर एनकाउंटर का खौफ  साफ देखा जा सकता है  जिसका कारण है डॉ  अजय पाल शर्मा की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की जानी मानी छवि , ज्ञात हो अजय पाल शर्मा पुरे पुलिस महकमे में अपनी तेजतर्रार दबंग  कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं , वहीं जब अवैध कब्जे के लिए आजम खान पर मामला दर्ज किया गया तब एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने कहा कि तथ्यों की प्रमाणिक जांच के बाद आजम खान को गिरफ्तार किया जा सकता है ,हालांकि भारतीय राजनीतिक इतिहास पर अगर हम नजर डालें तो किसी भी नेता की गिरफ्तारी इतनी आसान नहीं , उनका पूरा प्रोटोकॉल सामने खड़ा हो जाता है , लेकिन आजम खान की किस्मत इस परिदृश्य से खराब नजर आ रही है क्योंकि जब उनके खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं तब जिले की पुलिस की कमान तेजतर्रार अधिकारियो के  हाथों में है और उनकी जैसी छवि वे इस मुश्किल काम को बखूबी अंजाम दे सकते हैं जिसका खौफ देखने को  नजर आ रहा है

26 किसानों ने की है शिकायत दर्ज हुए 13 मुकदमे

गौरतलब है कि अभी तक आजम खान के खिलाफ कुल 26 किसानों ने शिकायत दी है जिसके तहत 13 मामलों में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं इतना ही नहीं आजम खान के खिलाफ सबसे पहला मामला राज्य से विभाग की ओर से दर्ज कराया गया था ज्ञात हो कि आजम खान ने सिर्फ गरीब किसानों की ही नहीं जमीन पर कब्जा नहीं किया बल्कि जिले में बहने वाली कोसी नदी की 5 हेक्टेयर जमीन को भी यूनिवर्सिटी की बाउंड्री वॉल के अंदर कर लिया था मामले में आजम खान और तत्कालीन सीओ आलेहसन पर भी कई गंभीर आरोप भी हैं दरअसल किसानों द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक सबसे पहले उनकी जमीन का बैनामा यूनिवर्सिटी के नाम कराने को कहा गया लेकिन जब किसानों ने इंकार किया तो सीओ आले हसन ने अपनी पोस्ट का बेजा इस्तेमाल करते हुए किसानों को गैरकानूनी तरीके से जेल में बंद रखा उनके साथ मारपीट की गई झूठे मामलों में फंसाने का दबाव बनाया गया इन सबके बाद भी जब किसानों ने जमीनों का बीमा करने के लिए हामी नहीं भरी तो जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर यूनिवर्सिटी को खड़ा कर दिया गया.

JMB NEWS 

SPECIAL EDITOR 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close