Breaking Newsउत्तर प्रदेश

योगी की महिला मंत्री ने कहा ‘बच्चों को गोद देने में नियमों का सख्ती से किया जाये पालन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण, मातृ -शिशु कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि बच्चाें को गोद देते समय नियमों का सख्ती से पालन किया जाय। उन्होंने कहा कि बच्चा प्राप्त होते ही गोद देने सम्बन्धी नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई शीर्ष प्राथमिकता से की जानी चाहिए जिससे कम से कम समय में बच्चे को इच्छुक दम्पति को गोद देकर परिवारिक वातावरण में भेजा जा सके।

जाेशी ने कहा कि बाल कल्याण समिति (सी0डब्लू0सी0) के नामित अधिकारी/सदस्य रोटेशन में बालगृहों में बैठें तथा जिले में प्रसव के लिये संचालित नर्सिंग होम/चिकित्सालयों से भी शिशुओं की अवैध रूप से गोद दिये जाने की प्रक्रिया को रोकें। बैठक में बनारस की दत्तक ग्रहण इकाई के विरूद्ध बड़ी संख्या में प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर सभी सहायता रोककर जांच कराये जाने के आदेश दिए गए।

प्रमुख सचिव महिला कल्याण रेणुका कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जिलों में दत्तक ग्रहण इकाइयों का निरीक्षण किया जायेगा। गलत अंकन पाये जाने पर संचालक के विरूद्ध एफ0आई0आर0 करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन एन0जी0ओ0 पर सी0बी0आई0 जांच चल रही है उन्हें सरकार द्वारा वित्तीय सहायता का फण्ड रिलीज नहीं किया जायेगा। साथ ही उनकी इकाई के बच्चे दूसरी इकाइयों में तत्काल स्थानान्तरित कर दिये जायें।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close