Wrestlers Protest : सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों की इस चुनौती को स्वीकार कर किया बड़ा एलान

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच जारी गतिरोध ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पुरे घटनाक्रम को लेकर जहाँ पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और लगातार धरने पर बैठे हैं, वहीं इस ममले में बृजभूषण शरण सिंह खुद को पाक-साफ़ बता रहे हैं और इसे साजिश करार दे रहे हैं। वही अब बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों की चुनौती को स्वीकार करते हुए बड़ा एलान किया है।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के निजी सचिव ने कहा कि हम सुन रहे हैं कि जंतर मंतर पर पहलवानों की तरफ से आवाज उठाई जा रही है। खास करके इसमें दो लोग उस बात को उठा रहे हैं। एक तो पहलवान विनेश फोगाट और दूसरा इसमें समर्थन देने वाले पहलवान बजरंग पुनिया हैं। ये लोग कह रहे हैं कि बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए। मैं उनके निजी सचिव होने के नाते और बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से इस बात को कहता हूं कि बृजभूषण सिंह एक भी मिनट नार्को टेस्ट से पीछे हटने वाले नहीं है।
संजीव सिंह ने कहा, आज चाहे न्यायालय का आदेश हो जाए, सुप्रीम कोर्ट कहे ये सरकार कहे, बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट करा देंगे। जो एजेंसी जांच कर रही है उस एजेंसी को ये लगता है कि अगर इसमें नार्को टेस्ट कराने जैसे कोई बात है, कोई तथ्य ऐसा है जो न वादी पक्ष से आ रहा है, न प्रतिवादी पक्ष से आ रहा है, न FIR लिखने वाले की तरफ से आ रहा है और न उसमें जिसको अभियुक्त बनाया है उसकी तरफ से आ रहा है। अगर विवेचक को ऐसा लगता है या एजेंसी को ऐसा लगता है तो सांसद जी उसके लिए भी तैयार हैं।