Delhi & NCRNoida
नोएडा : पंचशील बालक इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन
नोएडा : सेक्टर-91 के पंचशील बालक इनेत्र कॉलेज में छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था “सकारात्मक विचारों द्वारा व्यक्तित्व विकास।”
यह कार्यशाला “कॉस्मिक स्माइल फाउंडेशन, ग्रेटर नॉएडा” द्वारा आयोजित की गयी। इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करना, जिससे वे स्वयं को स्थापित कर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
कॉस्मिक स्माइल फाउंडेशन की प्रेसिडेंट डॉ. शिल्पी सक्सेना इस कार्यशाला की प्रवक्ता थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं बढ़ते बच्चों में पढाई के बढ़ते अनावश्यक दवाब से उपजे तनाव को व्यवस्थित करते हुए सकारात्मक विचारों के साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं। आज की ये कार्यशाला फाउंडेशन द्वारा छात्रों के लिए तैयार Module का एक भाग “ज्ञान भारती पाठ” के अंतर्गत आयोजित की गयी है।
स्वामी विवेकानंद के विचारों व अन्य महान विभूतियों के प्रेरक प्रसंगों द्वारा डॉ. शिल्पी सक्सेना ने सकारात्मक सोच का महत्व को समझाते हुए बताया कि इन सभी ने अपने जीवन में आई कठिनाइयों का सामना बेहद सकारात्मकता से किया और भविष्य के प्रति आशावान रहते हुए अपने व्यक्तित्व और कार्यों द्वारा समाज में मिसाल कायम की। ये तभी संभव हो पाया जब विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखा और कभी निराश नही हुए। सकारात्मक विचार ही आम व्यक्ति को खास और तुच्छ को महान बनाते हैं।
डॉ. शिल्पी सक्सेना ने फाउंडेशन के स्वैछिक कार्यकर्ता मृत्युंजय के सहयोग से छात्रों के मध्य विभिन्न गतिविधियाँ व क्रियाकलाप करवाए, जिसके माध्यम से डॉ. सक्सेना ने बड़ी ही सरलता व सहजता से छात्रों को समझाया कि किस प्रकार अपने मस्तिष्क में सकारात्मकता को आत्मसात किया जा सकता है और जब एक बार व्यक्ति की सोच सकारात्मक हो गयी तो जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ये व्यक्तित्व के हर पहलु को इतना मजबूत बना देता है कि बड़ी से बड़ी मुश्किलों से इंसान सुगमता पूर्वक बाहर निकल आता है। कोई भी समस्या हो उसका समाधान इसी सोच में समाहित है।
डॉ. शिल्पी सक्सेना ने “Baloon Activity” के माध्यम से छात्रों को “ जियो और जीने दो” की शिक्षा दी। इसके अतिरिक्त अन्य गतिविधियाँ भी छात्रों के मध्य करायी गयीं।
साथ ही छात्रों ने कारगिल दिवस के उपलक्ष में डॉ. शिल्पी सक्सेना से क्रांतिकारियों के जीवन व् कार्यों पर चर्चा की। विद्यालय की हिंदी अध्यापक श्री शीलेन्द्र उपाध्याय ने कारगिल की शहीदों के बारे में बताया। तत्पश्चात सभी छात्रों व् आगंतुकों ने कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन धारण किया।
विदयालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए डॉ. शिल्पी सक्सेना को धन्यवाद दिया और कार्यशाला की गतिविधियों छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
इस कार्यशाला में कक्षा 11 के विज्ञान, वाणिज्य व कला इन तीनों संकाय के लगभग 90 छात्रों ने भाग लिया। साथ ही इस कार्यशाला में वीरेन्द्र सिंह (Supritendent Central Excise and Custom, The Chairman of Gautam Buddh Cultural and Welfare Trust, Greater Noida), हरद्वारी लाल (असिस्टेंट कमिश्नर, इनकम टैक्स) व मिस माधवी पंवार, ये सभी अतिथि उपस्थित रहे।