Breaking NewsState
राम रहीम की सजा पर फैसला आते ही भड़की हिंसा, खट्टर सरकार ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग
चंडीगढ़ : रेप केस में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा आज सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। राम रहीम को सजा मिलती एक बार फिर हिंसा शुरू हो गई है। राम रहीम के खिलाफ उपद्रवियों ने सिरसा में दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालात की नाजुकता को देखते हुए जहां एक तरफ सेना ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाई लेवल की अर्जेंट मीटिंग बुलाई है।
बता दें कि फैसले के मद्देनजर उपद्रवियों द्वारा की जाने वाली हिंसा को लेकर दिल्ली-यूपी पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी है। आपको बता दें कि उपद्रवियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को सख्त हिदायत मिली हुई है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं, बावजूद इसके राम रहीम के समर्थक हिंसा पर उतारू है। ऐसे में देखना यह है कि सुरक्षा बल और सेना के जवान किस तरीके से उपद्रवियों से निपटते हैं।