Greater Noida में बिजली कटौती से परेशान लोगों का जोरदार प्रदर्शन, तालाबंदी कर की नारेबाजी

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों का आक्रोश विद्युत विभाग के खिलाफ फुट पड़ा। लगातार बिजली न पर लोगों ने इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने दफ्तर के गेट पर ताला लगाकर जमकर नारेबाजी की।
आक्रोशित लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों से इस बाबत कई बार शिकायत भी की गई है, बावजूद इसके अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। इससे आक्रोशित लोगों ने आज विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने दफ्तर के गेट पर ताला जड़ दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कड़कड़ाती धूप की वजह से बाहर रहकर काम करने वाले लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऐसे में बिजली कटौती होने से घर में रह रहे लोगों को भी दिक्कत हो रही है। इसी वजह से आक्रोशित लोगों ने आज बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपना गुस्सा जाहिर किया।