UP Police ने कांस्टेबल की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को एनकाउंटर में किया ढेर

जालौन : यूपी पुलिस ने कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बता दें कि रविवार को पुलिस को इन दोनों के ठिकाने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने इन दोनों को घेर लिया। तभी शूटआउट चालू हो गया। दोनों ही आरोपियों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बता दें कि जालौन में पिछले दिनों जिस तरह से पुलिस के दो सिपाही एक अपराधी का पीछा कर रहे थे,उस दौरान दोनों अपराधियों ने पुलिस वालों को गोली चला दी। इसमे एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी जिन्होंने पुलिस पर गोली चलाई थी, जिसमे एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी, उनकी शूटआउट में मौत हो गई है। स्पेशल डायरेक्टर जनरल लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि उमेश चंद्रा ऊर्फ रमेश कॉन्स्टेबल बेधजीत सिंह की हत्या का आरोपी था, जिन्हें रविवार को पुलिस ने एक फैक्ट्री के पास घेर लिया था।