Breaking NewsCrimeUttar Pradeshउत्तर प्रदेश
UP : बाग में फंदे से लटकता मिला युवक और युवती का शव, हत्या कर टांगे जाने की आशंका

कन्नौज : यूपी के जनपद कन्नौज में एक बाग़ में युवक और युवती के शव फंदे से लटके हुए मिलने पर इलाके में सनसनी मच गयी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सुचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन दोनों की हत्या कर शव टांगे जाने की आशंका है। फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
दरअसल पूरा मामला, कोतवाली गुरसहायगंज इलाके के गांव सौंसरापुर का है, जहाँ के एक बाग में युवक और युवती के शव फंदे से लटके मिले हैं। दोनों की हत्या कर शव टांगे जाने की आशंका है। बुधवार को सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर काम से निकले तो युवक युवती के शव टंगे हुए देखे। युवक लाल शर्ट और नीला जीन्स का पैंट पहने है, जबकि युवती आसमानी और नीला डिजाइन वाला सलवार शूट पहने है।
बाग में स्थित दो पेड़ों पर अलग-अलग शव फंदे से लटके होने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस को भी सूचना दी गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को उतारा। पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया चल रही है। कोतवाल गुरसहायगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लड़की का नाम मुस्कान और लड़के का नाम जकी लिखा है। हालांकि पते की पुष्टि अभी नहीं हुई है।