Azab GazabBreaking News
सालों से सलाखों के पीछे है ये अंडरवर्ल्ड डॉन, फिर भी बना बच्ची का बाप, जानिए
नई दिल्ली : सालों से सलाखों के पीछे अपने किये की सजा काट रहा एक अंडरवर्ल्ड डॉन एक बच्चे का बाप बन गया है। अंडरवर्ल्ड डॉन का बाप बनना कोई हैरान होने वाली बात नहीं है, लेकिन हैरान होने वाली बात ये है कि सैलून से सलाखों के पीछे रहने वाला ये डॉन आखिर बाप कैसे बन गया। दरसल इसे पीछे एक बड़ी हीं दिलचस्प कहानी है।
खबर के मुताबिक उस अंडरवर्ल्ड डॉन पर महाराष्ट्र के अलावा कई अन्य राज्यों में संगीन अपराधों में मुकदमे चल रहे हैं। कई साल पहले विदेश से प्रत्यर्पित होकर आए आरोपियों में यह डॉन भी शामिल था। कुछ मामलों में वो दोषी करार हो चुका है तो कई मुकदमों में उसके तारीख लगती है। इस संबंध में वह एक राज्य से दूसरे राज्य आता जाता रहता है। इसी दौरान उसे ट्रेन में एक लड़की से प्यार हो गया। दोनों ने शादी तो नहीं की लेकिन एक दूसरे के हमसफर बन गए। इसी दौरान वो गर्भवती हो गई और अब उसने बच्ची को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक गर्भावस्था के दौरान उसका ज्यादा वक्त यूपी के गोंडा में गुजरा।
खबर के मुताबिक दोनों की एकांत में मुलाकात मुंबई में लोकल ट्रेन में हुई। मुंबई सीएसएमटी से छूटने वाली मेल ट्रेन टेढ़े-मेढ़े ट्रैक की वजह से मस्जिद बंदर स्टेशन तक चींटी की रफ्तार से चलती है। उसी दौरान डॉन की प्रेमिका ट्रेन के सामान्य डिब्बे में घुसी होगी। आरोपी को अदालत की तारीख पर ले जाने वाले पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा के बहाने ट्रेन में टॉयलेट से सटे एक कूपे को अपने कब्जे में ले लेते हैं और उस कूपे को एक चादर से ढंक दिया जाता है। फिर आरोपी को उसकी प्रेमिका के साथ अकेला छोड़ दिया जाता है।