Breaking NewsCrimeUttar Pradeshउत्तर प्रदेश

Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने हत्या से पहले खरीदे 16 नए सिम, शूटरों को दिए मोबाइल फ़ोन

लखनऊ : यूपी के जनपद प्रयागराज में विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में एक तरफ जहां पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है और घटना में संलिप्त दो बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है, वहीं इस मामले में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस द्वारा माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं उनके परिवार के लोगों पर भी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।

उमेश पाल हत्याकांड में अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रवीण की भूमिका सामने आई है। आरोप है कि शाइस्ता ने शूटरों को नया सिम लगा मोबाइल और पेशी में एक ₹100000 दिए थे। सभी 16 मोबाइल फोन और सिम एक ही दुकान से खरीदे गए थे, जिसके दुकानदार को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह सिम किस आईडी कार्ड से खरीदे गए थे ? इसका भी पता पुलिस लगा रही है।

गौरतलब है कि हत्याकांड से पहले शूटरों ने अपना मोबाइल बंद कर कहीं और रख दिया था। पुलिस अभी तक किसी भी मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। कोई भी शूटर अपना न तो अपने पुराने नंबर और न ही मोबाइल का प्रयोग कर रहा है, इसी कारण शूटरों को पकड़ने में काफी मुश्किल आ रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि 16 मोबाइल और सिम एक ही दुकान से खरीदे गए थे। दुकानदार को पकड़ लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि दुकानदार से पूछताछ में काफी जानकारी मिलेगी।

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में दबिश जारी है। पुलिस टीम में महिला सिपाहियों और दरोगाओं को शामिल किया गया है। रिश्तेदारों, करीबियों और बेटों के दोस्तों के घर में भी उनकी तलाश चल रही है। शाइस्ता का मोबाइल भी बंद है। पुलिस को शक है कि संभवत: वह किसी दूसरे का मोबाइल प्रयोग कर रही हैं। अगर वह नहीं मिलीं तो जल्द ही इनाम बढ़ा दिया जाएगा। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close