Breaking NewsBusinessBusinessGadgetsInternationalNewsWorldWorld News
एलन मस्क के हाथों बिक गया ट्विटर, बिज़नेस इतिहास की हुई सबसे बड़ी डील

नई दिल्ली : विश्व की अग्रणी सोशल मीडिया कंपनी ‘ट्विटर’ को एलेन मस्क ने खरीद लिया है। बिज़नेस इतिहास की सबसे बड़ी डील के तहत टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। ट्विटर ने इस बात की सोमवार को पुष्टि कर दी है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि डील के अनुसार कंपनी के शेयर धारकों को 54.20 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर के बदले दिए जाएंगे।
एलन मस्क ने कहा कि लोकतंत्र को चलाने के लिए फ्री स्पीच उसका आधार है, ट्विटर डिजिटल शहर है जहां मानवता के भविष्य की चर्चा होती है। मैं ट्विटर को पहले से कहीं बेहतर बनाना चाहता हूं, इसमे नए फीचर लाकर, लोगों में भरोसा बढ़ाने के लिए इसके एलगोरिदम को लोगों के सामने रखा जाएगा। ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है, मैं कंपनी के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। मस्क ने एक और ट्वीट करके लिखा, कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर रहें क्योंकि इसी का नाम अभिव्यक्ति की आजादी है।
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में कैश में खरीदने का प्रस्ताव कंपनी को दिया था, जिसे कंपनी ने आखिरकार स्वीकार कर लिया और अब ट्विटर पर मालिकाना हक एलन मस्क का हो गया। 16 साल की इस कंपनी को इतिहास की सबसे बड़ी डील के तहत खरीदा गया है। पिछले कई दिनों से फ्री स्पीच को लेकर चल रही बहस के बीच एलन मस्क को ट्विटर खरीदने में आखिर बड़ी सफलता मिली है। कंपनी हर शेयर धारक को एक शेयर के बदले 54.2 डॉलर देगी, जोकि 1 अप्रैल को कंपनी के शेयर के मौजूदा दाम से 38 फीसदी अधिक है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी में एलन मस्क एक बड़े शेयर धारक थे।