Breaking NewsGadgetsNationalSocial MediaTechTechnology
भारत में शुरू हुई Twitter Blue सर्विस, 900 रुपए प्रति माह की दर पर ले सकेंगे ब्लू टिक

नई दिल्ली : सोशल मीडिया एप ट्विटर के अधिग्रहण के बाद उद्योगपति एलन मस्क ने ट्विटर के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी, जिसे अब भारत में भी लांच कर दिया गया है। ट्विटर के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की शुरुआत होने के बाद अब भारत में भी लोग इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। भारत में भी अब लोग 900 रुपए प्रति माह की दर पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो भी ट्विटर सब्सक्राइबर ट्विटर पर वेरिफाइड मोबाइल नंबर से यूजर है वह अपने आप ब्लू वेरिफाईड मार्क हासिल कर सकता है। इससे पहले ट्विटर कुछ चुनिंदा लोगों को ही यह ब्लू टिक देता था, उन्हें इसके लिए आवेदन करना पड़ा था। इस बैज के जरिए लोगों को यूजर की सत्यता का पता चलता है।
ट्विटर की ओर से नोट जारी करके इस बाबत जानकारी दी गई है। ब्लॉगपोस्ट में कहा गया है कि ब्लू टिक अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया, ब्राजील और भारत में उपलब्ध है। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। भारत में यूजर इसकी सदस्यता को खरीद सकते हैं। ट्विटर यूजर्स को वेब वर्जन के जरिए भी ब्लू टिक मुहैया करा रहा है, लेकिन यह सुविधा फिलहाल भारत में अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है।