Tunisha Sharma Suicide Case : 20 साल की एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली : टीवी इंडस्ट्री से उस वक्त एक बेहद ही हैरान कर देनेवाली खबर सामने आई, जब एक 20 साल की उभरती हुई एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली। तुनिषा शर्मा की आत्महत्या की खबर से जहाँ उनके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा, वही इस पुरे मामले में उनके कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान का नाम भी सामने आ रहा था। फैंस यहाँ तक कह रहे थे कि तुनिषा प्रेगनेंट थी, लेकिन शीजान से मिले धोखे के कारण उसे आत्महत्या करनी पड़ी। वहीँ अब 20 साल की एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है, जिससे इन सारे कयासों पर विराम लग गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत फंदे पर लटकते हुए दम घुटने से हुई है। अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि तुनिषा ने आत्महत्या ही की है। लेकिन एक्ट्रेस ने ये कदम क्यों उठाया, ये सवाल अब भी चर्चा में है। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस डिप्रेशन से जूझ रही थीं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि तुनिषा प्रेग्नेंट थीं। एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान ने उनसे शादी के लिए मना कर दिया था, जो तुनिषा के मौत की वजह हो सकती है। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई थीं, जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। लेकिन अब रिपोर्ट सामने आने के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ है कि तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थीं।
तुनिषा के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टेलीविजन की दुनिया में एंट्री ली थी। तुनिषा ने कई पॉपुलर टीवी शोज में लीड रोल किए थे। चाइल्ड एक्टर के तौर पर उन्होंने भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और चक्रवर्ती अशोक सम्राट में अहम भूमिका निभाई थी। अभी वो अली बाबा से फैंस के दिलों पर राज कर रही थी और इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने आत्महत्या कर ली।