South Cinema के इस सुपरस्टार ने बाइक से लगाया देश का चक्कर, वर्ल्ड टूर का पहला चरण किया पूरा

नई दिल्ली : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं। अपने वर्ल्ड टूर के पहले चरण के तहत उन्होंने देश का चक्कर लगाया है। खास बात ये है कि उन्होंने बाइक के जरिये देश का भ्रमण किया है। तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार के बाइक राइडिंग के प्रति प्रेम जगजाहिर है, ऐसे में उन्होंने भारत के सभी राज्यों का बाइक के जरिये भ्रमण किया है, जिससे उनके प्रशंसकों में ख़ुशी देखने को मिल रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजित की अगली फिल्म ‘थुनिवु’ है। फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक एच विनोथ ने ने कहा कि यह ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे आप सोशल मीडिया पर सुन रहे हैं। लोग ‘सबसे बड़ी एक्शन फिल्म’, ‘सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर’ आदि जैसे जॉनर और टैग दे रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। हमने हॉलीवुड में मनी हेस्ट थ्रिलर देखी होगी और यहां तक कि अजित सर की मनकथा भी एक उदाहरण है। लेकिन ‘थुनिवु’ इन सबसे अलग है। यह एक बहु-शैली वाली व्यावसायिक फिल्म है जिसमें गाने और झगड़े हैं। यह पैसे के बारे में है। संक्षेप में कहें तो यह दुष्टों का खेल है।
अजीत की ‘थुनिवु’ अगले साल संक्रांति पर बॉक्स ऑफिस पर विजय की ‘वारिसु’ से भिड़ने जा रही है। वारिसु के निर्माता दिल राजू ने हाल ही में विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कहा कि विजय अजित से बड़े स्टार हैं। थुनिवु स्टार के प्रशंसकों को यह टिप्पणी अच्छी नहीं लगी। एक तेलुगू चैनल से बातचीत के दौरान राजू ने कहा कि तमिलनाडु में मेरी फिल्म के साथ अजीत सर की फिल्म आ रही है। तमिलनाडु में विजय सर नंबर 1 स्टार हैं, ये सब लोग जानते हैं। राज्य में करीब 800 स्क्रीन हैं और मैं उनसे 400 से ज्यादा स्क्रीन देने की भीख मांग रहा हूं। मैं कम से कम 50 और स्क्रीन का अनुरोध कर रहा हूं। यह व्यवसाय है, भले ही मेरे पास बड़ी फिल्म है, लेकिन मुझे स्क्रीन्स के लिए भीख मांगनी पड़ती है। यह एकाधिकार नहीं है, है ना?