Breaking NewsDelhi & NCRNoida

Noida में पालतू कुत्तों को टहलाने का झंझट ख़त्म, बनकर तैयार हुआ UP का पहला Dog Park

नोएडा : सेक्टर-137 में नोएडा का पहला डॉग पार्क लोगों के लिए खुल गया है। स्थानीय निवासी अपने पालतू कुत्तों को लेकर यहाँ आ सकते हैं। एजेंसी चयन के बाद पालतू कुत्तों के मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल नोएडा प्राधिकरण इसका संचालन करेगा। अधिकारियों का दावा है कि यह देश का सबसे बड़ा और उत्तर प्रदेश का पहला डॉग पार्क है।

करीब 3.85 एकड़ में विकसित और 3.86 करोड़ की लागत से तैयार डॉग पार्क पालतू कुत्तों को घुमाने और मनोरंजन के लिए होगा। फिलहाल इसे शुरू करते हुए पूल आदि को पानी से भरकर तैयार कर लिया गया है ताकि पालतू कुत्तों को यहां गर्मी के मौसम में राहत दिलाई जा सके। लेकिन अन्य सुविधाएं मिलने में अभी कुछ और समय लगने की उम्मीद है।

नोएडा प्राधिकरण ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) के माध्यम से इच्छुक एजेंसियों को संचालन का मौका देने का फैसला किया है। चयनित एजेंसी को पार्क का रखरखाव भी करना होगा। इसके अलावा डॉग पार्क का संचालन करना होगा। चयनित एजेंसी पालतू कुत्तों के खेलने से लेकर प्रशिक्षण और खाने-पीने तक की सुविधा मुहैया कराएगी। कंपनी को 20 साल के लिए पार्क के संचालन का मौका मिलेगा।

ऐसे परिवार जिनको सप्ताह में या महीने में शहर से बाहर जाना होता है। वह यहां पालतू कुत्तों को रात में रखने की मांग भी कर रहे हैं। वह इसके लिए शुल्क भी चुकाने को राजी हैं। ऐसे लोगों की मांग पर प्राधिकरण ने विचार करने का फैसला किया है। हालांकि चयनित एजेंसी इसमें आगे निर्णय लेगी कि वह पालतू कुत्तों को रात में रख सकती है या नहीं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close