Breaking NewsState

आज हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, मंत्री पद की रेस में आगे हैं ये नेता

पटना : महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार आज अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम बिहार कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा। इससे पहले कल विधानसभा में नितीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर फ्लोर टेस्ट जीत लिया, और अब सरकार स्थिर है। इसी बीच कुछ नेताओं के नाम मंत्री पद की रेस में आगे चल रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट विसतर के क्रम में जेडीयू अपने कुछ मंत्रियों को ड्रॉप भी कर सकता है। आरजेडी और कांग्रेस के कोटे वाले ज्यादातर मंत्रालय बीजेपी को सौंपे जाएंगे। फिलहाल अभी 16 विधायक मंत्री बन सकते हैं। कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के 14 से 17 विधायकों के मंत्री बनने के आसार हैं। जबकि बीजेपी, एलजेपी, हम और आरएलएसपी को 14 मंत्री पद मिल सकते हैं।

बताया ये भी जा रहा है कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी शुक्रवार को विश्वास मत के बाद मंत्रियों की सूची पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कामकाज में देर न हो, इसके लिए कैबिनेट के गठन में तेजी की गई।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close