Breaking NewsNationalState

Telangana Secundrabad Fire : कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में अब तक 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली : तेलंगाना के सिंकदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 4 लड़कियां और 2 लड़के थे। इनमें से 5 की उम्र 22 साल थी। स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में लगभग 200 दुकाने जलकर खाक हो गई हैं। नॉर्थ जोन डीसीपी चंदना दीप्ति ने शुक्रवार तड़के अपडेट देते हुए कहा, ”4 लड़कियों और 2 लड़कों समेत अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, आग लगने के वक्त ये लोग अंदर फंसे हुए थे। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी हालत गंभीर थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमने 7 लोगों को रेस्क्यू भी किया है।”

मृतकों की पहचान शिवा, प्रशांत, प्रमिला, श्रावणी, वेनेला और त्रिवेणी के रूप में हुई है। 17 मार्च की सुबह तक उनके नामों की पहचान नहीं हो पाई थी। मृतकों में चार की उम्र 22 साल थी। गांधी अस्पताल के अधीक्षक राजा राव ने बताया, “मृतकों के शरीर पर जलने के निशान थे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी की मौत सांस लेने में आई चोटों या जलने से हुई है। ऐसा लगता है कि उन्होंने आग से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य जहरीली गैसों को अपने अंदर खींच लिया था।”

रिपोर्ट के मुताबिक 5 पीड़ितों को गांधी अस्पताल में मृत लाया गया था, छठे पीड़ित को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जब उसे मृत घोषित कर दिया गया। साउथ जोन के एडिशनल डीसीपी सैयद रफीक ने कहा, ”सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की शाम लगभग 7:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। हम अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में फौरन लग गए थे। आग लगने के वक्त अंदर कितने लोग फंसे थे, इस बात की जानकारी नहीं थी। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।”

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close