Breaking NewsNationalPoliticsState
मेरे पास से इन लोगों को ठेंगा मिला है : ED और CBI की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना : ED और CBI की कार्रवाई को लेकर बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में बीते दिनों हुई छापेमारी व पूछताछ को लेकर तेजस्वी ने कहा कि छापेमारी में मेरे पास से इन लोगों को ठेंगा मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों में पूर्णिया की रैली में भीड़ देखने के बाद डर बैठ गया है, ये लोग जानते हैं कि 2024 में कोई टिकने वाला नहीं है। इन लोगों के पास वही पुरानी कहानी है।
उन्होंने कहा कि पहले भी हमने कहा था कि ये लोग आएंगे, हम लोग तो जानते ही हैं ये लोग करते रहेंगे। 6-6 करोड़ से पहले 8000 करोड़ का हिसाब तो दे दें। 2017 में इसी तरह से इन लोगों ने किया था, 8000 करोड़ का क्या हुआ, कुछ नहीं। लोग कह रहे थे कि मेरे पास से इतना खजाना मिला है, ठेंगा मिला है। ये लोग सीजर लिस्ट जारी करें, या हम जारी कर देते हैं। ये प्रचार झूठा प्रचार इस तरह से कर रहे हैं जैसे असल अडानी हम ही हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मतलब सीबीआई, ईडी या तो भ्रमित हैं, या मेरा शक्ल अडानी जी से मिलता है। 80 हजार करोड़ का घोटाला छोड़कर इतने साल से मेरे यहां छापा मारते हैं, इन्हें मेरे यहां से ढेंगा मिलता है, न्यूज में एक प्लांटेड खबर डालती है। इनके पास पंचनामा होगा ना, मेरे पास है। या तो ये जारी करें नहीं तो मैं जारी कर देते हैं। वही पुरानी चीजें, रेलवे, लेकिन इनके पास कोई अलग कहानी नहीं है। ये लोग बेनामी कहते थे, अब एक बार भी नहीं बोलते हैं बेनामी के बारे में। क्या हुआ बेनामी के सारे मामले मेरे ऊपर से खत्म हो गए?