टीम विराट ने रचा अनोखा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसी के सरजमीं पर दी मात

नई दिल्ली : विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार नए-नए कीर्तिमान बना रही है। एक बार फिर कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विराट कीर्तिमान बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि भारत ने बीते 72 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट मैचों की सीरीज जीती है। भारत ने 4 मैचों की सीरीज 21 से अपने नाम कर ली है।
आपको बता दें कि बारिश की वजह से पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने लंच के बाद मैच ड्रॉ करने का फैसला किया जिससे भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस तरह से भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में भी सफल रहा।
आजादी के बाद पहली बार कोई भारतीय टीम इस देश में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है, क्योंकि जब पहली बार इन दो देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई तो मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुए थे।सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। लाजवाब प्रदर्शन के कारण ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी उन्हीं को मिला। पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 521 रन बनाए।