Delhi & NCRNoida
नोएडा : पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के छात्रों को बताया गया ‘प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने के फायदे’, HT की रिसोर्स पर्सन रहीं मौजूद
नोएडा : सेक्टर-91 के पंचशील बालक इन्टर कॉलेज में “प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने के फायदे” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्दयेश छात्रों में समाचार पत्र रोज़ पढ़ने की आदत का विकास करना था।
समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ से रिसोर्स पर्सन अनुराधा मजूमदार ने छात्रों को दैनिक जीवन में समाचार पत्र की उपयोगिता को विस्तृत रूप से समझाते हुए बताया कि वर्तमान में सूचना प्रोद्योगिकी के विभिन्न आयामों के आगमन से देश दुनिया की हर पल की खबरें किसी ना किसी माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक आसानी से पहुँच रही हैं, जिसमें टेलीविज़न और इन्टरनेट का मुख्य योगदान है, परन्तु इस चुनौतीपूर्ण समय में समाचार पत्र की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचनाओं और ख़बरों की सम्पूर्णता उस सीमा तक नही होती कि वह समाज के हर वर्ग के व्यक्ति के अभीष्ट को संतुष्ट कर सके, इस सम्बन्ध में समाचार पत्र सजगतापूर्वक अपनी भूमिका निभाते हैं। पैनी नज़र, तार्किक आधार व् गहन विश्लेषण के मानदंडों की कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही खबरें किसी समाचार पत्र में छपने के लिए स्थान पाती हैं।
समाचारपत्र की विभिन्न भागों के बारे में बताते हुए अनुराधा ने छात्रों को समझाया कि देश दुनिया की राजनीतिक, अर्थ जगत, शिक्षा, मनोरंजन, स्थानीय व खेल इत्यादि खबरों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण होता है सम्पादकीय पृष्ठ।
उन्होंने कहा कि किसी समाचारपत्र का सम्पादकीय पृष्ठ उस समाचारपत्र की आत्मा होती है। सम्पादकीय के अंतर्गत समसामायिक मुद्दों पर विशेषज्ञों के विचार व उनके शोध आलेख, तुलनात्मक विश्लेषण व अवलोकन सम्बन्धी लेख प्रकाशित किये जाते हैं जो कि नागरिकों की सोच व द्रष्टिकोण को प्रबुद्ध व संम्पन्न बनाती है। विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी कर रहे छात्रों के लिए तो सम्पादकीय प्रमाणित सूचनाओं का अथाह भण्डार है।
इसके अतिरिक्त अनुराधा ने छात्रों को यह भी बताया कि समाचार पत्र पाठन को किस प्रकार सुरुचिपूर्ण बनाया जाये, जिससे कि वे अधिकतम सीख सकें। कक्षाओं में समाचार पत्र का उपयोग कैसे किया जाये इसके भी तरीके शिक्षकों को बताये, साथ ही छात्रों से समाचारपत्र से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे जिनका छात्रों ने सही उत्तर देकर खबरों के प्रति अपनी जागरूकता का प्रमाण दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने छात्रों को समाचारपत्र रोज़ पढ़ने को प्रेरित करते हुए कहा कि आज भी समाचार पत्र जीवन और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बने हुए है। कुछ व्यक्तिओं में समाचार पत्र पढ़ने की तलब इस कदर होती है कि सुबह का नाश्ता चाहे ना करे पर अखबार जरुर पढ़ने को मिले, वरना दिन की शुरुआत नही होती। समाचार पत्र रोज़ पढ़ने की आदत के कारण ही ऐसे व्यक्तियों की किसी विषय विशेष पर सोच व् समझ परिपक्व हो जाती है और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। समाचारपत्र व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं।
इस कार्यशाला में कक्षा 10, 11 व 12 के लगभग 120 छात्रों ने हिस्सा लिया साथ ही अध्यापकों में शीलेन्द्र उपाध्याय, रमेश, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार व धीरज चंदेल उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का आयोजन विद्यालय की पुस्तकालयध्यक्षा आशा रानी द्वारा किया गया।