Greater Noida के Shiv Nadar University में छात्रा की गोली मारकर हत्या के बाद छात्र ने की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा : यूपी के जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नॉएडा स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी से एक बेहद ही सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहाँ पढ़ने वाली एक छात्रा की उसके साथी छात्र ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद जहां यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई, वही घायल छात्रा को आनन-फ़ानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जाहन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार करती, उससे पहले ही पता चला कि आरोपी छात्र ने भी खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
गुरुवार को थाना दादरी इलाके में शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बीए थर्ड ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट अनुज साथ पढ़ने वाली छात्रा से डाइनिंग हॉल में बात कर रहा था। इसी दौरान दोनों लगे मिले। इसके बाद अनुज ने पिस्टल से उसको गोली मार दी। इस घटना से यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा कानपुर की रहने वाली थी जबकि छात्र अमरोहा का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छात्रा को गोली मारने के बाद आरोपी छात्र ने भी हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
यूनिवर्सिटी में छात्रा की हत्या और आत्महत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वारदात के बाद से छात्र सहमे हुए हैं। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ ही छात्रा और छात्र के करीबी मित्रों से भी पूछताछ की जा रही है।