तीन तलाक पर SC के फैसले को लेकर अमित शाह ने कही ये बात
नई दिल्ली : तीन तलाक से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब इस मुद्दे पर विभिन्न दलों राजनीतिक नेताओं और कई अन्य लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अमित शाह ने मुस्लिम महिलाओं के लिए समानता के एक नए युग की शुरुआत करार दिया है।
तीन तलाक के मसले पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। कोर्ट का ये फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि ये किसी के हार या जीत का फैसला नहीं है बल्कि मुस्लिम महिलाओं के हित और समानता के नए युग की शुरुआत है। शाह ने मोदी सरकार द्वारा कोर्ट में रखे गए अपने पक्ष की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कई मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक का अस्तित्व नहीं है।