Breaking NewsCrimeEntertainment
लाइव कंसर्ट के दौरान Sonu Nigam के साथ हुई मारपीट, विधायक के बेटे के खिलाफ दर्ज़ कराई FIR
सोनू निगम ने कहा, 'कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रहा था कि एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। अगर लोहे की कुछ छड़ें पड़ी होतीं तो आज रब्बानी की मौत हो सकती थी।

नई दिल्ली : मुंबई के चेंबूर इलाके में लाइव कंसर्ट के दौरान अपने साथ हुई मारपीट व धक्का मुक्की की घटना के बाद सोनू निगम ने सोमवार देर रात पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज़ कराई है। इस घटना में जहां सोनू निगम सीढ़ी पर गिर गए, वहीं उनकी मदद के लिए आए उनके सहयोगी को भी मंच से नीचे धकेल दिया गया। घटना को लेकर उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और मामले की जानकारी दी।
जब सोनू निगम परफॉर्म करने के बाद लौट रहे थे, तो उद्धव गुट के शिवसेना विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे स्वप्निल ने सोनू के मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी की। इसके बाद जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो उसने पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड को धक्का दिया, फिर सोनू के साथ मारपीट करने लगे, जिससे सोनू सीढ़ियों पर गिर गए।
सोनू निगम ने कहा, ‘कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रहा था कि एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। अगर लोहे की कुछ छड़ें पड़ी होतीं तो आज रब्बानी की मौत हो सकती थी। उन्हें इस तरह से धक्का दिया गया… आप वीडियो में देख सकते हैं… यहां तक कि मैं भी गिरने वाला था।”
सिंगर ने चेम्बूर पुलिस स्टेशन में विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे स्वप्निल फातेरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। सोनू की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना), 323 (जानबूझकर किसी को चोट या नुकसान पहुंचाना), 337 ( ऐसे कृत्य से आहत होना जो मानव जीवन आदि को खतरे में डालता है) के तहत मामला दर्ज किया है।