सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने फांसी के फंदे से लटककर की आत्महत्या, दो दिन पहले शेयर की थी ये वीडियो

नई दिल्ली : टीवी शो की शूटिंग के दौरान ही फांसी लगाकर ख़ुदकुशी करने वाली तुनिषा शर्मा की मौत से जहाँ हर कोई हैरान है, वही अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने रायगढ़ स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि लीना ने रायगढ़ में अपने घर पर फांसी के फंदे से लटककर खुद को खत्म कर लिया। चक्रधर नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर इंगेश्वर यादव ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘मामले की जांच की जा रही है, लेकिन मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि ये आत्महत्या का मामला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।’
लीना नागवंशी छत्तीसगढ़ की एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं और उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। इंस्टाग्राम पर लीना नागवंशी के 10900 फॉलोवर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर अपने चैनल ‘रॉयल लीना’ के जरिए वो वीडियो भी शेयर करती थीं। दो दिन पहले ही लीना नागवंशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील शेयर की थी, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहीं थी। इस रील में लीना ने सेंट क्लॉज की ड्रेस पहनी हुई थी और वो एक टेडी के साथ खेल रहीं थी।