Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
Sakshi Murder Case में आरोपी साहिल को लेकर हुआ चौकानेवाला खुलासा
नई दिल्ली : शाहबाद डेरी इलाके में साहिल ने बीच सड़क चाकू से 20 वार कर साक्षी की हत्या (Sakshi Murder Case) कर दी थी। इसके बाद उसने उसे पत्थर से कुचला। ये घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही अब साहिल को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से करीब 15 दिन पहले साक्षी अपनी सहेली के यहां रह रही थी। उसकी सहेली की बहन ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि साक्षी को कई दिनों से साहिल धमकियां दे रहा था। उसको अपने साथ अपने मां-बाप की जान का भी खतरा था। महिला ने आगे कहा कि साक्षी कम से कम 14-15 दिनों से मेरे घर में थी। मैं उसे अपनी बहन से ज्यादा प्यार करती थी। 27 मई को उसने मुझे साहिल के बारे में बताया। साक्षी ने कहा था कि दीदी, मुझे साहिल से बात नहीं करनी है। उसने धमकी वाली बात भी बताई थी।
उन्होंने साक्षी को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी, लेकिन उसको लगातार अपनी और मां-बाप की जान का खतरा सता रहा था। उसने कहा कि साहिल अच्छा इंसान नहीं है। वो कुछ भी कर सकता है। वो इस घटना के बाद से काफी परेशान हैं और आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करती हैं।