Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
बोले शिवपाल यादव ‘योगी सरकार गरीबों के हित में कर रही है काम’
लखनऊ : देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार सपा में लगातार घमासान जारी है। सपा दो खेमों में बंटी हुई है। एक खेमा अखिलेश यादव का है तो दूसरा खेमा मुलायम और शिवपाल यादव का। दोनों ही खेमें लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। दोनों ही खेमों की रणनीति अलग-अलग होती है। कहना गलत नहीं होगा कि मुलायम और शिवपाल ने अखिलेश यादव की टेंशन को बढ़ा रखा है।
राष्ट्रपति चुनाव में जहां एक तरफ अखिलेश यादव UPA समर्थित प्रत्याशी मीरा कुमार के पक्ष में खड़े थे, वही मुलायम और शिवपाल यादव एनडीए समर्थित प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में खड़े नजर आए। वही एक बार फिर शिवपाल यादव ने अखिलेश और अपने बीच चल रहे तनातनी को हवा देते हुए योगी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। जहाँ एक तरफ अखिलेश यादव बार-बार योगी सरकार पर उनके कामकाज को लेकर निशाना साध रहे हैं, वही शिवपाल यादव ने सब को यह कह कर चौंका दिया है कि योगी सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शिवपाल यादव ने योगी सरकार की तारीफ की हो। इससे पहले भी शिवपाल यादव अखिलेश के खिलाफ जा कर योगी सरकार की तारीफ कर चुके हैं।
शिवपाल यादव सोमवार को इटावा के इलेक्ट्रिक पावर हाउस के कैम्पस में आयोजित बीपीएल बिजली कनेक्शन शिविर को एड्रेस कर रहे थे। उन्होंने लाभार्थियों को फ्री बिजली कनेक्शन बांटने के साथ ही साथ इलाके के लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। इसी के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री बिजली कनेक्शन देने की योजना शुरू की गई है।