SBI ने जारी किया निर्देश, आधार कार्ड या किसी फ़ॉर्म के बिना बदले जाएंगे 2000 के नोट
20,000 रुपये एक बार में बदलने पर आधार कार्ड या किसी भी फॉर्म को भरने की जरुरत नहीं होगी।

नई दिल्ली : RBI द्वारा 2000 के नोटों को चलन से बाहर किये जाने की घोषणा के बाद लोगों को नोट बदलवाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इस परेशानी को कम करने के लिए SBI ने एक सर्कुलर जारी कर सभी शाखाओं को निर्देश दिया है। SBI के अनुसार 2000 के 10 नोट यानि 20,000 रुपये एक बार में बदलने पर आधार कार्ड या किसी भी फॉर्म को भरने की जरुरत नहीं होगी। एसबीआई ने जारी निर्देश में शाखा प्रबंधकों से कहा है कि नोट बदलने की प्रक्रिया सरल और तेज बनाने के लिए इन निर्देशों का पालन किया जाए।
आपको बता दें कि शुक्रवार को आरबीआई ने 2000 रुपये के मूल्य वर्ग के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी थी। 30 सितंबर तक 2000 रुपये नोटों को बदलने के लिए समय दिया गया है। एक बार में 1 व्यक्ति केवल 2000 के 10 नोट यानि 20,000 रुपये बदल सकता है। इसी संबंध में एसबीआई ने यह निर्देश जारी किया है कि 20,000 रुपये बदलने के लिए किसी तरह का फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा लोगों को इतने नोट बदलने के लिए कोई पहचान पत्र भी दिखाने की जरूरी नहीं होगी।
बता दें कि 2000 रुपये के नोटों की छपाई 2018-19 में ही बंद कर दी गई थी। तब से अब तक इसके चलन में काफी गिरावट आई है। मौजूदा समय में अन्य करेंसी नोट जो सर्कुलेशन में है उनके अपेक्षा 2000 के केवल 10 फीसदी हिस्सा ही सर्कुलेशन में है, जबकि 2018 के मार्च में यह 31 फीसदी के करीब पहुंच गया था। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद मार्केट में आई कैश की कमी को पूरा करने के लिए ही 2000 रुपये के नोट को मार्केट लाया गया था। बेशक लोगों ने शुरुआत में इसका इस्तेमाल किया लेकिन धीरे-धीरे 2000 का नोट बाजार से लगभग गायब ही हो गया।