Breaking NewsDelhiDelhi & NCREntertainmentMovie

Satish Kaushik Death : मौत के मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, फार्म हाउस से मिली दवाइयां

नई दिल्ली : बॉलीवुड के चर्चित एक्टर व निर्देशक सतीश कौशिक के निधन से जहाँ हर कोई स्तब्ध है और उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, वही इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एक तरफ जहाँ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया है, वही अब दिल्ली पुलिस को फार्म हाउस से दवाइयां मिली है। दिल्ली का ये वही फार्म हाउस है, जहां सतीश कौशिक ने मौत से पहले पार्टी की थी। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक उद्योगपति के फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस मेहमानों की सूची खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी में एक उद्योगपति शामिल था जो एक मामले में वांछित है। दरअसल, सतीश कौश‍िक द‍िल्‍ली के कापसहेड़ा इलाके में ठहरे हुए थे। यहां अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्‍हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उपचार के दौरान कौशिक को मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी साउथ- वेस्ट दिल्ली के एक बयान के मुताबिक सतीश कौशिक 8 मार्च को होली मनाने दिल्ली आए थे। रात करीब 12 बजे खाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई। उनके प्रबंधक उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि, सतीश कौशिक दिन में कहां थे ? वे बिजवासन के फार्महाउस किसलिए गए थे ? उनके अचानक अस्वस्थ होने के पीछे क्या कारण हो सकता है? इन सभी सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं, जबकि सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने एएनआई को बताया कि वह रात 10.30 बजे सो गए। लगभग 12.10 बजे उन्होंने सांस फूलने की शिकायत को लेकर मुझे फोन किया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close