Breaking NewsUttar Pradeshउत्तर प्रदेश
Sambhal Cold Storage Collapse : दर्दनाक हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संभल : यूपी के जनपद संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से अबतक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने अब तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। तो वहीं, NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से भी मलबे में फंसे हुए मजदूरों को ढूंढ रही हैं। रेस्क्यू किए गए 11 मजदूरों में पांच मजदूरों का टीएमयू मुरादाबाद में इलाज चल रहा है, जबकि 6 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दरअसल, ये हादसा संभल जिले के चंदौसा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोर में गुरुवार 16 मार्च को हुआ था। जानकारी के मुताबिक, एआर कोल्ड स्टोर में गुरुवार 16 मार्च को आलू भरा जा रहा था। इस दौरान क्षमता से अधिक आलू का भराव कर दिया गया, जिससे रैक ओवरलोड हो गई और गिर पड़ी। उसके साथ कोल्ड स्टोर की 90 फीट लंबी छत भी अचानक से भरभराकर ढह गई थी। छत के मलबे के नीचे काम करे करीब 20 से 25 मजदूरों के दबने की आशंका जताई गई थी।
डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने बताया कि मलबे के नीचे फंसे शेष मजदूरों को निकालने के लिए टीमें लगी हुई हैं। अभी तो जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक भवन नया बना हुआ था और इसमें पहली बार आलू का भंडारण किया जा रहा था। कोल्ड स्टोर मालिक की तरफ से प्रशासन जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी। बताया कि स्टोर को मानक से अधिक से भरा गया था जिसके दवाब के कारण भवन गिर गया।