Sajid Khan पर इस मराठी एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- काम के बदले मांगते थे फेवर

नई दिल्ली : #Meetoo को लेकर विवादों में रहे फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। #Meetoo कैंपेन के दौरान उनपर यौन शोषण का आरोप लगा था, जिसके बाद उनपर चार साल का बैन लगा दिया गया था। अपनी छवि को सुधारने के लिए साजिद खान इन दिनों बिग बॉस में बतौर प्रतिभागी नज़र आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामले में एक मराठी एक्ट्रेस ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा है कि साजिद उनसे काम के बदले फेवर मांगा करते थे।
मराठी एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए हैं। जयश्री ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी कहानी लोगों को बताई है। वीडियो में जयश्री ने कहा है- आठ साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर मुझे एक पार्टी में ले गए थे। वहां मुझे साजिद खान से मिलाया गया था। मैं साजिद खान से मिलकर बहुत खुश हुई थी।
वीडियो में जयशअरी बताती हैं- साजिद खान ने मुझे अगले दिन अपने ऑफिस बुलाया था। उन्होंने कहा था कि वह कोई फिल्म बना रहे हैं और शायद उसमें मेरे लिए कोई रोल निकाल सकें। जयश्री ने आगे बताया- मैं जैसे ही उनके ऑफिस गई, वह मुझे यहां-वहां छूने लगे और अश्लील कमेंट भी करने लगे। साजिद खान ने मुझसे कहा कि तुम तो बहुत खूबसूरत हो लेकिन मैं तुम्हें काम क्यों दूं। फिर मैंने उससे कहा- आपको क्या चाहिए सर। मैं अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं। फिर उन्होंने कहा- एक्टिंग से काम नहीं चलता है। जो मैं बोलूंगा, जो मैं कहूंगा, वह तुम्हें करना ही होगा। जयश्री ने आगे कहा- साजिद खान की इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आया। उस समय लगा कि मैं उनका मर्डर कर दूं या कुछ और कर दूं। फिर मैं उनकी ये सब बातें सुनकर वहां से निकल आई।