Breaking NewsEntertainmentMovieNational
RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने Oscar Award जीतकर रचा इतिहास, विदेशी डांसर्स ने किया नृत्य
विदेशी डांसर्स ने ऑस्कर के स्टेज पर 'नाटू नाटू' गाने पर अपने डांस स्किल्स दिखाए। अमेरिकी एक्टर-डांसर लॉरेन गोटलिब भी इस शानदार ट्रैक पर थिरकती नजर आईं।

नई दिल्ली : एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ की परफॉर्मेंस को ऑस्कर अवॉर्ड्स में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है। दीपिका पादुकोण जैसे ही प्रेजेंटर बन स्टेज पर आईं और उन्होंने ‘नाटू नाटू’ गाने का जिक्र किया, तो ऑडिटोरियम में जबरदस्त शोर गूंज उठा।
भारत के लिए इस समय गर्व का माहौल है। साउथ की मशहूर फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ श्रेणी में हॉलीवुड के सबसे बड़े सम्मान ‘ऑस्कर 2023’ अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। 95वें अकादमी अवॉर्ड को हासिल करते हुए ‘नाटू-नाटू’ गाने ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पीछे छोड़ दिया है। ‘नाटू-नाटू’ की इस सफलता के पीछे एम एम कीरावनी का हाथ है।
विदेशी डांसर्स ने ऑस्कर के स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ गाने पर अपने डांस स्किल्स दिखाए। अमेरिकी एक्टर-डांसर लॉरेन गोटलिब भी इस शानदार ट्रैक पर थिरकती नजर आईं। वहीं दीपिका पादुकोण ने दर्शकों के सामने इस गाने की खूबियां बताईं और इसे एक धमाकेदार गाने का नाम दिया। सभी ने खड़े होकर इस गाने की तारीफ कीं और जमकर तालियां बजाई।