Breaking NewsUttar Pradeshउत्तर प्रदेश
तय समय सीमा से पहले Ayodhya में बनकर तैयार होगा Ram Mandir, घटाई गई डेडलाइन

अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बताया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने को लेकर जो डेडलाइन तय की गई थी, उससे पहले ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद लोग रामलला के दर्शन कर पाएंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य समय सीमा से पहले पूर्ण होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्धारित तारीख से 3 महीने पहले बनकर तैयार हो जाएगा, इसीलिए अब हमने दिसंबर 2023 के बदले सितंबर 2023 तक की समय सीमा निर्धारित की है, जिस समय सीमा में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, प्रभु राम के मंदिर का गर्भगृह 8 कोण वाला होगा और मंदिर अब तेजी से आकार ले रहा है। मंदिर में अब सिर्फ 167 खंभे लगाने बाकी हैं। मंदिर के पहले चरण का लगभग 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि, ‘मंदिर का निर्माण कार्य निर्धारित समय से आगे चल रहा है। जल्द ही गर्भगृह की बीम लगाने का काम शुरू हो जाएगा।’
इधर, लोगों को इंतजार है कि कब मंदिर बनकर तैयार होगा और कब उन्हें प्रभु राम के दर्शन होंगे, ऐसे में लगातार सामने आ रहे वीडियो और फोटो देखकर श्रद्धालुओं को एक अलग ही प्रकार की प्रशन्नता का अनुभव होता है। हाल ही में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर के निर्माण कार्य का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया था।