Breaking NewsGadgets
Airtel ने JIO के सामने पेश की चुनौती, इस धमाकेदार ऑफर का किया एलान

नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आगमन के बाद से ही प्राइस वार छिड़ा हुआ है। जियो आकर्षक ऑफर को मात देने के लिए सभी सेल्यूलर कंपनियां एक के बाद एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च कर रही है। प्राइस वॉर का आलम यह है कि जियो के मार्केट में आने से पहले जिन सेवाओं के लिए ग्राहकों को ज्यादा रुपए देने पड़ते थे अब उसी सेवा को पाने के लिए ग्राहकों को आधे से भी कम रुपए देने पड़ रहे हैं। इसी बीच देश की अग्रणी सेल्यूलर कंपनी एयरटेल ने जियो को मात देने के लिए धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है।
दरअसल खबर है कि जियो सेल्लुलर सर्विस लॉन्च करने और जियो मोबाइल फोन लांच करने के बाद ब्रॉडबैंड सेवा भी लांच करने जा रही है, जिसको लेकर Airtel ने पहले से ही तैयारी करनी शुरु कर दी है और ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर लॉन्च किए हैं। अपने मार्केट को बचाए रखने के लिए एयरटेल ने बंपर डेटा ऑफर पेश कर दिया है। एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को 1000 जीबी बोनस डाटा ऑफर कर रही है। कंपनी ने 5 नए प्लान लॉन्च किए हैं, जो 899 रुपए से लेकर 1799 रुपए के बीच हैं। इनमें मिनिमम बोनस डाटा 500 जीबी और मैक्सिमम 1000 जीबी है। पहले प्लान को छोड़कर बाकी सभी चार प्लान में 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। इन सभी प्लान्स के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग की सुविधा भी फिक्स्ड लाइन के जरिये मुहैया करवाई जा रही है।