UPSC परीक्षा परिणाम में Prayagraj की स्मृति मिश्रा ने लहराया परचम, हासिल किया चौथा स्थान

प्रयागराज : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कल 2022 के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई, जिसका सैकड़ों छात्रों को बेसब्री से इंतजार था। इस बार के परीक्षा परिणामों में टॉप-4 में 4 लड़कियां शामिल है। टॉपर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज स्मृति मिश्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। सिविल सर्विसेज की तैयारी का गढ़ कहे जाने वाले प्रयागराज की स्मृति मिश्रा ने दिल्ली में रहकर अपनी इस सफलता को अंजाम दिया है, जिससे उसके परिजन फुले नहीं समा रहे हैं। वही उनके चाहने वाले भी लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
स्मृति के पिता राजकुमार मिश्रा वर्तमान में बरेली में सीओ के पद पर तैनात हैं, जबकि वे प्रयागराज के अल्लाहपुर मुहल्ले के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में कानून की पढ़ाई कर रही है और दिल्ली से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दे रही है। जब परिवार को स्मृति के चौथी रैंक हासिल करने की खबर मिली तो उनकी मां अनीता मिश्रा और भाई लोकेश मिश्रा, जो सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं, दिल्ली में उनके साथ हैं।
राजकुमार मिश्रा ने बताया कि काम में व्यस्त था क्योंकि कल सार्वजनिक निवारण दिवस था जब मुझे खबर मिली कि मेरी बेटी ने यूपीएससी -2022 की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी बेटी सफलता की सफलता का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत को दिया जिसके दिमाग में यूपीएससी की परीक्षा पास करना ही एक मात्र लक्ष्य था।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2022 के अंतिम परिणाम में कुल 933 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया है, जिसके नतीजे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को घोषित किए। इनमें से 345 अभ्यर्थी अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 अभ्यर्थी एसटी वर्ग से हैं। आईएएस के पद पर चयन के लिए कुल मिलाकर 180 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जबकि 178 अभ्यर्थियों की रिजर्व सूची भी तैयार की गई है।